Voter Card
Table of Contents
Voter Card – आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे, कैसे आप अपने Voter Card में Photo बदल (Update) सकते है। तो अगर आप जानना चाहते है, ये प्रोसेस कैसे करना है। तो आज की इस पोस्ट में बने रहे, पोस्ट में आपको Voter Card में फोटो कैसे अपडेट करते है इसकी कम्प्लीट जानकारी देने वाले है।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !
कर सकते है वोटर कार्ड में फोटो अपडेट –
अगर आपके वोटर कार्ड में आपकी मन की फोटो नहीं है, या वोटर कार्ड में जो फोटो लगी है, वह बहुत पुरानी है। तो आपके लिये एक अच्छी खबर है, अब आप घर बैठे मोबाइल से ही अपने वोटर कार्ड में फोटो बदल (अपडेट) सकते है। और Voter में फोटो अपडेट करने के लिये आपको कही जाना भी नहीं है।
क्या फोटो अपडेट का शुल्क लगेगा –
अगर आप Aadhaar में कुछ भी जानकारी अपडेट कराते है, तो इसके लिये आपसे शुल्क लिया जाता है, लेकिन Voter Card धारियों के लिये अच्छी खबर है। क्यूंकि अभी Voter Card में कुछ भी जानकारी अपडेट करने का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। बाकि आगे चलकर यह सर्विस का शुल्क लगना शुरू हो सकता है। तो आप चाहे तो अभी इस फ्री सर्विस का लाभ ले सकते है।
ऑनलाइन ही कर सकते है Voter Card अपडेट –
पहले सिर्फ Aadhaar Card में ऑनलाइन जानकारी अपडेट करने की सुविधा थी। लेकिन अब यही सुविधा Voter Card धारियों के लिये भी आ गयी है। अब आप ऑनलाइन ही वोटर कार्ड में कई तरह की जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, परिवार के सदस्यों की जानकारी, अड्रेस, मोबाइल नंबर, फोटो, जेंडर आदि बदल सकते है।
इस पोर्टल से कर सकते है अपडेट –
वोटर में फोटो आप इस https://voterportal.eci.gov.in/ पोर्टल की मदद से अपडेट कर सकते है। पोर्टल से वोटर कार्ड अपडेट करने के लिये आपके पास वोटर कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर होना चाहिये। बस इतनी जानकारी होने पर आप Voter Card में फोटो अपडेट कर सकते है।
ऐसे करे Voter Card में फोटो अपडेट –
तो अगर आप अपने Voter Card में फोटो अपडेट करना चाहते है, तो ऐसे में आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में Voter Card में Photo अपडेट करने की जानकारी दी है। वीडियो देखने के बाद आप आसानी से अपने वोटर में फोटो अपडेट कर पायेंगे।
फोटो अपडेट करने पर ऐसे मिलेंगा Voter Card –
अगर आप अपने Voter Card में फोटो अपडेट करते है। तो कुछ दिन बाद आपका वोटर कार्ड पोस्ट ऑफिस की मदद से घर पर आ जाता है। इसके अलावा आप अपने वोटर कार्ड को ऑनलाइन इस https://www.nvsp.in/ पोर्टल से डाउनलोड भी कर सकते है।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !