Reliance Jio Recharge
Reliance Jio Rupees 899 Plan: हम सभी ज्यादातर ऐसा प्रीपेड प्लान चाहते हैं जिसमें हम एक बार रिचार्ज कराएं और पूरे साल की छुट्टी हो जाए। आपको ये डर न हो कि अब रिचार्ज खत्म हो जाएगा और कॉल बंद हो जाएगी। जियो अपने ऐसे ही यूजर्स को लिए लंबी वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आता है, जो रिचार्ज कराना भूल जाते हैं। यहां आपको 899 रुपये के प्लान के बारे में बता रहे जिसमें आपको एक बार रिचार्ज करके पूरे 11 महीने की वैलिडिटी मिलती है। अगर इस प्लान के मंथली खर्च की बात की जाए तो वह सिर्फ 82 रुपये है। आइए जानते हैं इस प्लान के फायदों के बारे में..
यह भी पढ़े – Amazon का यह App दे रहा 50 हजार महीने कमाने का मौका ! मोबाइल से घर बैठे करना होगा ये काम
जियो का 899 रुपये का प्लान (Reliance Jio Rupees 899 Plan)
Jio अपने JioPhone यूजर्स के लिए सबसे सस्ता 11 महीने का प्लान दे रहा है। 899 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 336 दिनों यानी करीब 11 महीने की वैलिडिटी मिलती है। ये प्लान जेब पर किफायती होने के साथ कई फायदे भी दे रहा है। ये प्लान आपको 28 दिन की वैलिडिटी साइकिल के हिसाब से मिलता है। 28 दिन यानी करीब 1 महीने के लिए 2 जीबी डाटा यूजर्स को मिलता है। कुल मिलाकर आपको 24 जीबी डेटा मिलता है। डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps पर आ जाती है।
899 के प्लान में मिलते हैं ये फायदे
प्लान में रोजाना ग्राहकों को हर 28 दिन के लिए रोज 50 SMS मुफ्त मिलते हैं। किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सर्विस मिलती है। इसके अलावा जियो के कुछ खास फायदे जैसे JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
यह भी पढ़े – Credit Card है तो कमा सकते है महीने के 30 हजार ! इस एप्प से शुरू कर दे ये काम
82 रुपये आती है मंथली कॉस्ट
अगर 336 रुपये के प्लान की वैलिडिटी देखे तो करीब 11 महीने बैठते हैं। यानी, 899 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की मंथली कॉस्ट करीब 82 रुपये महीना आती है। 82 रुपये महीने के खर्च में आपको अनलिमिटेड कॉल, 50 SMS फ्री और इंटरनेट डेटा मिल रहा है। तो है न ये जियो का वैल्यू फॉर मनी रिचार्ज प्लान जिसमें पैसा कम और फायदे ज्यादा है।
यह भी पढ़े – Amazon का यह App दे रहा 50 हजार महीने कमाने का मौका ! मोबाइल से घर बैठे करना होगा ये काम