Business Idea
Table of Contents
Business Idea – India में एक नहीं हजारो Business Idea ऐसे है, जिसके लिये आपको किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट (Investment) करने की जरुरत नहीं पड़ती। और ना ही किसी प्रकार की मशीन खरीदने की जरुरत पड़ती है। आप बिलकुल जीरो इन्वेस्टमेंट से इन Business को शुरू कर के लाखो रूपये की एअर्निंग आप सिर्फ अपने घर से कर सकते है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही एक बिज़नेस के बारे में बताने वाले है, जिसे आप अपने घर से बिना एक रूपये लगाये कर सकते है। और लाखो में कमा सकते है।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !
ये है बिज़नेस –
घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के आप Aloe Vera Powder (एलोवेरा पाउडर) बनाने का बिज़नेस कर सकते है। और यह ऐसा बिज़नेस है जिसे करने के लिये आपको सिर्फ घर में रखी हुई चीजे की ही जरुरत होंगी। तो अगर आपके पास बिज़नेस करने के लिये पर्याप्त पैसे नहीं है, तो ऐसे में Aloe Vera Powder का बिज़नेस कर सकते है।
ऑनलाइन यह पाउडर क्या रेट में बिकता है जानने के लिये क्लिक कर्रे – https://amzn.to/3leicJo
इस पाउडर की बहुत डिमांड है –
Aloe Vera Powder (एलोवेरा पाउडर) यह एक आयुर्वेदिक चीज है और इसका यूज बड़ी मात्रा में लोग बालों और त्वचा दोनों की समस्याओं से निपटने के लिये करते है। यह पाउडर नमी जोड़ता है और बालों को कंडीशन करता है, और नए बालो के विकास को पोषण देता है। और इसीलिए मार्किट में Organic Aloe Vera Leaf Powder की बहुत डिमांड है।
बिना किसी सामग्री के बना सकते है यह पाउडर –
एलोवेरा पाउडर बनाना बहुत ही आसान है, इसके लिये आपको अपने आस पास से एलोवेरा की पत्तिया तोड़ के ला लेना है। और इसके छोटे छोटे और पतले पतले पीस कर देना है। इसके बाद इसे धुप में सूखा देना है। और यह करने के बाद इसे घर की मिक्सी में पीस लेना है। और बस अब आपका एलोवेरा का पाउडर तैयार है अब आप इसे मार्किट में बेच सकते है और पैसे कमा सकते है। यह पाउडर कैसे बनाते है, इसका लाइव डेमो आप निचे वीडियो में देख सकते है।
ऑनलाइन यह पाउडर क्या रेट में बिकता है जानने के लिये क्लिक कर्रे – https://amzn.to/3leicJo
ऐसे बेचे ये पाउडर –
आप अपने आस पास के लोग जिनको त्वचा और बालो से सम्बंधित समस्या है, ऐसे लोगो को आप इस पाउडर के फायदे बता कर उन्हें आप ये बेच सकते है। या जैसे की हम जानते है यह एक आयुर्वेदक प्रोडक्ट है तो इसे आप आयुर्वेदिक की दुकान में भी बेच सकते है। और अगर आपको e commerce का नॉलेज है, तो फिर आप Organic Aloe Vera Leaf Powder को Online वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart, आदि पर भी बेचकर बढ़िया एअर्निंग कर सकते है।
इतना प्रॉफिट है इस काम में –
इस बिज़नेस में आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है, क्यूंकि इसमें आपको प्रोडक्ट बनाने की कॉस्ट ना के बराबर आयेंगी। बस आपको इस पाउडर के फायदे बता कर आपको लोगो को इसे बेचते आना चाहिये। बात करे पाउडर की तो ये पाउडर 500 से 1 हजार रूपये किलो में बिकता है, तो अगर आप दिन में 4 – 5 किलो भी पाउडर बना लेते है। तो आसानी से दिन के 2500 से 5000 के बिच में पैसे कमा सकते है।
ऑनलाइन यह पाउडर क्या रेट में बिकता है जानने के लिये क्लिक कर्रे – https://amzn.to/3leicJo
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !