नमक सत्याग्रह आंदोलन कब हुआ ? – Namak Satyaagrah Aandolan Kab Hua

Namak Satyaagrah Aandolan Kab Hua

Namak Satyaagrah Aandolan Kab Hua – आज हम आपको नमक सत्याग्रह आंदोलन कब हुआ उसकी जानकारी देने जा रहे है।

नमक सत्याग्रह आंदोलन कब हुआ ?

नमक सत्याग्रह आंदोलन 12 March 1930 से 6 April 1930 तक हुआ। इसे हम दांडी मार्च या नमक मार्च या दांडी सत्याग्रह के रूप में भी इतिहास जाना जाता है। साल 1930 में अंग्रेज सरकार ने जब नमक पर कर लगा दिया तो महात्मा गांधी ने इस कानून के ख‍िलाफ आंदोलन छेड़ा, ये ऐतिहासिक सत्याग्रह गांधी समेत 78 लोगों के द्वारा अहमदाबाद साबरमती आश्रम से समुद्रतटीय गांव दांडी तक पैदल यात्रा ( 390 किलोमीटर ) तक की गई।

यह प्रश्न भी देखे –

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !