Bangladesh Kab Azad Hua Tha
Bangladesh Kab Azad Hua Tha – आज हम आपको बांग्लादेश कब आजाद हुआ था उसकी जानकारी देने जा रहे है।
बांग्लादेश कब आजाद हुआ था ?
बांग्लादेश 26 मार्च, 1971 को आजाद हुआ था। पाकिस्तान का हिस्सा रहे इस धरती को शेख मुजीबुर रहमान ने आजाद घोषित कर दिया। इसके बाद 9 महीने के खूनी संघर्ष और भारत से मिले सैनिक सहयोग की बदौलत बाग्लादेश अपनी आजादी हासिल करने में कामयाब हुआ। 16 दिसंबर 1971 को बांग्लादेश का जन्म हुआ और अवामी लीग के नेता शेख मुजीब बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बने।
यह प्रश्न भी देखे –
- Prthvee Ka Janm Kaise Hua
- Taadee Virodhee Aandolan Ka Sambandh Kis Raajy Se Ha
- Chipko Aandolan Kaha Hua Tha
- Khilafat Aandolan Kab Hua