ब्रह्मांड की उत्पत्ति कैसे हुई थी ? – Bhramand Ki Utpatti Kaise Hui Thi

Bhramand Ki Utpatti Kaise Hui Thi

Bhramand Ki Utpatti Kaise Hui Thi – आज हम आपको ब्रह्मांड की उत्पत्ति कैसे हुई थी उसकी जानकारी देने जा रहे है।

ब्रह्मांड की उत्पत्ति कैसे हुई थी ?

ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति कैसे हुई? इस प्रश्न के उत्तर स्वरूप वैज्ञानिको की अनोखी मान्यता है (यह ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति का सबसे ज्यादा माना जाने वाला सिद्धांत है)। इस सिद्धांत को महाविस्फोट का सिधांत या बिग-बैंग के नाम से जाना जाता है। इस सिद्धांत का प्रतिपादन जार्ज लेमितरे (Georges Lemitre) नामक एक खगोलशास्त्री ने किया था। सिद्धांत के अनुसार, प्रारम्भिक रूप से एक सेंटीमीटर के आकार की एक अत्यंत ठोस और गर्म गोली थी। अचानक एक विस्फोट के कारण यह सम्पूर्ण तक विस्फोटित होती चली गई। यह हमारा ब्रह्माण्ड उसी गोली में निहित था। इस महाविस्फोट से अत्याधिक गर्मी और सघनता फैलती चली गई। कुछ वैज्ञानिक मानते हैं यह महाविस्फोट 15 अरब वर्ष पूर्व हुआ था। इसी से सारे मूलभूत कणों (इलेक्ट्रान, प्रोटान, फोटान इत्यादि), उर्जा की उत्पत्ति हुई थी। 

यह प्रश्न भी देखे –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *