समास किसे कहते है ? – Samas Kise Kahate Hain

  • Comments Off on समास किसे कहते है ? – Samas Kise Kahate Hain
  • Samas

Samas Kise Kahate Hain

Samas Kise Kahate Hain – आज हम आपको समास किसे कहते है उसकी जानकारी देने जा रहे है।

समास किसे कहते है?

आपस में संबंध रखने वाले जब दो या दो से अधिक शब्दों के बीच में से विभक्ति हटाकर उन दोनों शब्दों को मिलाया जाता है तब इस मेल को समास कहते हैं। दूसरे शब्दों में, दो या दो से अधिक शब्द मिलकर जब एक नया उस से मिलता जुलता शब्द का निर्माण करते हैं वह समास कहलाता है।बीच कश्मीर के करगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम है।

यह प्रश्न भी देखे –

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !