Shirish ka Ped Kab Se Kab Tak Milta Hai
Shirish ka Ped Kab Se Kab Tak Milta Hai – आज हम आपको शिरीष का पेड़ कब से कब तक मिलता है उसकी जानकारी देने जा रहे है।
शिरीष का पेड़ कब से कब तक मिलता है
शिरीष का पेड़ (Albizia lebbeck) भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे दक्षिण एशियाई देशों में पाया जाता है। यह एक बड़ा पेड़ होता है जिसकी ऊंचाई 40-50 फीट तक होती है।
शिरीष के पेड़ अक्सर अक्टूबर और मार्च महीने के बीच में फूलते हैं। यह फूल पीले रंग के होते हैं और गंधदार होते हैं। इसके बाद इस पेड़ से लम्बे फल प्रदान किए जाते हैं, जो नवंबर से फरवरी के बीच में पकते हैं
यह प्रश्न भी देखे –
- Prashid Pustak “Gulagiri” ke Lekhak Kon The
- Sarbpratham Kisne Angreji Me Paheli Bhartiya Rachna Rachi
- Lakshmi Bai Ki Mata Ka Kya Naam Tha
- 29 February Kab Aati Hai
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !