Gathbandhan Sarkaar Se Kya Aashay Hai
Gathbandhan Sarkaar Se Kya Aashay Hai – आज हम आपको गठबंधन सरकार से क्या आशय है उसकी जानकारी देने जा रहे है।
गठबंधन सरकार से क्या आशय है
गठबंधन सरकार एक ऐसी सरकार होती है जो कम से कम दो या दो से अधिक राजनीतिक दलों के गठबंधन द्वारा बनाई जाती है। इसका उद्देश्य विभिन्न दलों के समर्थन के माध्यम से सरकार की बनाना होता है। इस प्रकार की सरकार के अधिकार और कार्य गठबंधन में शामिल होने वाले दलों के बीच संगठित किए जाते हैं।
एक ऐसी सरकार आमतौर पर उन देशों में बनती है जहां कोई एक दल एकमात्र बहुमत से सरकार नहीं बना पा रहा हो, तथा बहुमत समर्थन नहीं जमा कर पा रहा हो। गठबंधन सरकारों में काम करना अक्सर जटिल होता है, क्योंकि ये अलग-अलग दलों के बीच समझौते के आधार पर बनती हैं, जिससे इनमें कुछ विषयों पर मतभेद हो सकते हैं।
यह प्रश्न भी देखे –
- Bangal Ko Mughal Samrajy Se pRathak Kar Swatantra Kiya
- Rang Bhed Kya Hai
- Narco Test Kya Hai
- Computer Ke Pita Ka Kya Naam Hai
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !