M.N.R.E.G.A Kab laagu Hua
M.N.R.E.G.A Kab laagu Hua – आज हम आपको मनरेगा कब लागू हुआ उसकी जानकारी देने जा रहे है।
मनरेगा कब लागू हुआ
मनरेगा यानी महात्मा गांधी नरेगा (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act) भारत सरकार द्वारा 2005 ईस्वी में लागू किया गया था। इसका लक्ष्य था ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी को कम करना, जीवनस्तर को बेहतर बनाना और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को तेजी से लाने के लिए काम करना। इस अधिनियम के तहत, कुल कामगार दिनों की संख्या 100 से बढ़ाकर 150 दिन कर दी गई है जिससे लोगों को अधिक काम का मौका मिलता है। इस योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरचनाओं का निर्माण, बीज बोना, फसल उत्पादन, सड़क निर्माण और मरम्मत, नदियों और तालाबों का निर्माण और उनकी संरक्षण, आदि जैसे कार्य किए जाते हैं।
यह प्रश्न भी देखे –
- Bangal Ko Mughal Samrajy Se pRathak Kar Swatantra Kiya
- Aayaat Niryaat Kya Hai
- Veh Sasak Jisne Ek Sacche Jain Muni Ki Tarah Upwas K Dwara Sareer Tyaag Diya Kon Tha
- Agenda 21 Kya Hai
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !