PCOD Kya Hai
PCOD Kya Hai – आज हम आपको पीसीओडी क्या है उसकी जानकारी देने जा रहे है।
पीसीओडी क्या है ?
पॉलीसिस्टिक ओवरी डिजिज ( पीसीओडी ) महिलाओं में एण्ड्रोजन (पुरुष हार्मोन) की अधिकता से होने वाला विकार हैं। पीसीओडी के लक्षणों में अनियमित माहवारी या पीरियड्स नहीं आना, दर्दभरा व लम्बा मासिक धर्म, चेहरे पर अनचाहे बाल, मुंहासे, पेल्विक दर्द, संतान प्राप्ति में कठिनाई होना है।
पीसीओडी में अंडाशय अपरिपक्व अंडे छोड़ना शुरू कर देते हैं जो अन्य लक्षणों के साथ हार्मोनल असंतुलन और सूजन अंडाशय का कारण बनते हैं; जबकि पीसीओएस में, अंतःस्रावी मुद्दों के कारण अंडाशय अतिरिक्त एण्ड्रोजन का उत्पादन करते हैं, जिससे अंडे में सिस्ट बनने का खतरा होता है।
यह प्रश्न भी देखे –
- Purano Ki Sankhya Kitni Hai
- Gati Ko Sarbpratham Kisne Paribhasit Kiya
- Chhapekhane Ka Aavishkar Kisne Kiya
- Tiranga Mein Kaun sa Samaas Hai
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !