रोम का प्रथम सम्राट कौन था ? – Rome Ka Pratham Samrat Kaun Tha

Rome Ka Pratham Samrat Kaun Tha

Rome Ka Pratham Samrat Kaun Tha – आज हम आपको रोम का प्रथम सम्राट कौन था उसकी जानकारी देने जा रहे है।

रोम का प्रथम सम्राट कौन था

रोम का प्रथम सम्राट अगस्तस (Augustus) था। अगस्तस का असली नाम गाईस ओक्टेवियस था और वह जुलियस सीज़र का भीती पुत्र था। उन्होंने रोम संस्कृति को संचालित करने के लिए कई सुधार किए थे जो उस समय के व्यापक रूप से संवैधानिक सुधार थे। अगस्तस ने रोम में शांति और स्थिरता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिससे उन्हें सम्राट के रूप में मान्यता मिली थी।

यह प्रश्न भी देखे –

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *