Rajasthan Ka Mainachestar Kise Kaha Jaata Hai
Rajasthan Ka Mainachestar Kise Kaha Jaata Hai – आज हम आपको राजस्थान का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है जानकारी देने जा रहे है।
राजस्थान का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है ?
राजस्थान को मैनचेस्टर कहा जाता है क्योंकि यह राज्य भारत में बुनाई उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण है। राजस्थान के शहर जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, बारमेर, उदयपुर और अलवर इत्यादि में बुनाई के उत्पादन होते हैं। इन शहरों में बुनाई के उत्पादन के साथ-साथ बुनाई से जुड़ी वस्तुओं की भी बड़ी मात्रा मिलती है। इसलिए, राजस्थान को मैनचेस्टर कहा जाता है।
यह प्रश्न भी देखे –
- वह धीरे धीरे चलने लगा इस वाक्य में क्या विशेषण का भेद है?
- Sandhi के कितने भेद होते है?
- Dasvin रस का नाम क्या है?
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !