वचन कितने प्रकार के होते हैं ? – Vachan Kitne Prakar K Hote Hai

Vachan Kitne Prakar K Hote Hai

Vachan Kitne Prakar K Hote Hai -आज हम आपको वचन कितने प्रकार के होते हैं जानकारी देने जा रहे है।

वचन कितने प्रकार के होते हैं ?

हिन्दी में वचन दो प्रकार के होते हैं—एकवचन और बहुवचन।

एकवचन – शब्द के जिस रूप से एक वस्तु या एक पदार्थ का ज्ञान होता है, उसे एकवचन कहते हैं। जैसे-बालक, घोड़ा, किताब, मेज आदि।

बहुवचन – शब्द के जिस रूप से अधिक वस्तुओं या पदार्थों का ज्ञान होता है, उसे बहुवचन कहते हैं जैसे-बालकों, घोड़ों, किताबों, मेजों आदि।

यह प्रश्न भी देखे –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *