Bharat Mein Nayi Aarthik Neeti Kab Apnaayi Gayi
Bharat Mein Nayi Aarthik Neeti Kab Apnaayi Gayi – आज हम आपको भारत में नई आर्थिक नीति कब अपनाई गई उसकी जानकारी देने जा रहे है।
भारत में नई आर्थिक नीति कब अपनाई गई
भारत में नई आर्थिक नीति (New Economic Policy) का अधिकारिक अवतरण वर्ष 1991 में लागू किया गया था। इस नीति को लागू करने का उद्देश्य भारत की अर्थव्यवस्था को स्वतंत्र वाणिज्यिक अर्थव्यवस्था के लिए तैयार करना था। इस नीति के तहत विदेशी निवेशों को बढ़ावा देने, निजीकरण, उद्यमिता को प्रोत्साहित करने और सरकारी निवेशों को कम करने जैसी नीतियों को अपनाया गया था। इस नीति के अंतर्गत विदेशी निवेशों को देश में आने के लिए दरों में कटौती की गई थी और निजी उद्योगों को स्वतंत्रता दी गई थी।
यह प्रश्न भी देखे –
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !