राजभाषा अधिनियम कब लागू हुआ ? – Rajbhasa Adhiniyam Kab Laagu Hua

Rajbhasa Adhiniyam Kab Laagu Hua

Rajbhasa Adhiniyam Kab Laagu Hua – आज हम आपको राजभाषा अधिनियम कब लागू हुआ उसकी जानकारी देने जा रहे है।

राजभाषा अधिनियम कब लागू हुआ ?

यह अधिनियम राजभाषा अधिनियम, 1963 कहा जा सकेगा।
धारा 3, जनवरी, 1965 के 26 वें दिन को प्रवृत्त होगी और इस अधिनियम के शेष उपबन्ध उस तारीख को प्रवृत्त होंगे जिसे केन्द्रीय सरकार,शासकीय राजपत्र में अधिसूचना द्वारा नियत करे और इस अधिनियम के विभिन्न उपबन्धों के लिए विभिन्न तारीखें नियत की जा सकेंगी।

परिभाषाएं–इस अधिनियम में जब तक कि संदर्भ से अन्यथा अपेक्षित न हो,
‘नियत दिन’ से, धारा 3 के सम्बन्ध में, जनवरी, 1965 का 26वां दिन अभिप्रेत है और इस अधिनियम के किसी अन्य उपबन्ध के सम्बन्ध में वह दिन अभिप्रेत है जिस दिन को वह उपबन्ध प्रवृत्त होता है;
‘हिन्दी’ से वह हिन्दी अभिप्रेत है जिसकी लिपि देवनागरी है।

यह प्रश्न भी देखे –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *