Vishv Ka Sabse Lamba River Cruse Kon Sa Hai
Vishv Ka Sabse Lamba River Cruse Kon Sa Hai – आज हम आपको विश्व का सबसे लंबा रिवर क्रूज कौन सा है उसकी जानकारी देने जा रहे है।
विश्व का सबसे लंबा रिवर क्रूज कौन सा है ?
वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रविवार (8 जनवरी) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी, 2023 को वाराणसी में दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज का शुभारंभ करेंगे। ये क्रूज भारत और बांग्लादेश से गुजरने वाली 27 नदी प्रणालियों के रास्ते अपनी मंजिल पर पहुंचेगा। सोनोवाल ने कहा कि रिवर क्रूज की विशाल अप्रयुक्त क्षमता इस सेवा के लॉन्च के साथ अनलॉक होने के लिए तैयार है। इस लंबे सफर में एमवी गंगा विलास क्रूज पटना, साहिबगंज, कोलकाता, ढाका और गुवाहाटी जैसे 50 पर्यटक स्थलों से होकर गुजरेगा। इसका सफर 13 जनवरी को वाराणसी से शुरू होगा और इसके एक मार्च को अपने गंतव्य डिब्रूगढ़ पहुंचने की संभावना है। वाराणसी में गंगा नदी पर होने वाली मशहूर गंगा आरती के साथ यह क्रूज अपने सफर पर निकलेगा। इस सफर में क्रूज प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थस्थल सारनाथ, तंत्र गतिविधियों के लिए मशहूर मायोंग और नदी में बने द्वीप माजुली भी जाएगा।
यह प्रश्न भी देखे –
- Prthvee Ka Janm Kaise Hua
- Taadee Virodhee Aandolan Ka Sambandh Kis Raajy Se Ha
- Chipko Aandolan Kaha Hua Tha
- Khilafat Aandolan Kab Hua