Digital Marketing kya hai
Digital Marketing kya hai – आज हम आपको डिजिटल मार्केटिंग क्या है इसकी जानकारी देने जा रहे है
डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?
Digital Marketing दो शब्दों का समाहार है Digital और Marketing. यहाँ पर Digital का संपर्क Internet से है और Marketing का सम्बन्ध विज्ञापन से है. मेरे कहने का तात्पर्य यह है की ये एक ऐसा जरिया है जिसमें की Companies अपने Products की Marketing electronic media के द्वारा करती है, जो की traditional तरीके से काफी अलग है।
यहाँ Digital Marketers को अलग अलग marketing campaigns तैयार कर उसे किसी Company की Product को sell करने में experiment करना होता है. उन्हें इन marketing campaigns को analyze करना होता है की कैसे चीज़ों को लोग ज्यादा पसंद करते हैं और किन्हें नहीं।
इन digital campaingn को करने के लिए वो mobile messages, mobile apps, podcasts, electronic billboards और radio channels जैसे दुसरे digital माध्यम का इस्तमाल करते हैं।
तो मेरे कहने का ये मतलब है की ये Digital Marketing एक बड़े umbrella के सामान है जिसके भीतर हमारी सारी online efforts समा जाती है. इस Digital Business में मुख्य रूप से Google Search, Social Media, email और दुसरे Websites का इस्तमाल किया जाता है, ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने के लिए।
यह प्रश्न भी देखे –
- वह धीरे धीरे चलने लगा इस वाक्य में क्या विशेषण का भेद है?
- Sandhi के कितने भेद होते है?
- Dasvin रस का नाम क्या है?
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !