Uphaar Cinema Aag Kaand Kab Hua
Uphaar Cinema Aag Kaand Kab Hua – आज हम आपको उपहार सिनेमा आग कांड कब है इसकी जानकारी देने जा रहे है
उपहार सिनेमा आग कांड कब है ?
उपहार सिनेमा कांड . ये एक शब्द नहीं, एक वाक्य नहीं बल्कि पूरी कहानी है उन लोगों की जिन्होंने अपनों को खोया है। ये वो त्रासदी है जिसमें 59 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। 13 जून 1997 को एक खुशनुमा शाम किस तरह से एक नासूर बन गई वो शायद किसी ने सोचा भी नहीं था। वो फिल्म थी ‘बॉर्डर’ जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ी थी। उस सिनेमा में लोग मौजूद थे और उस दौरान जो आग लगी उसने कई परिवारों को तबाह कर दिया।
यह प्रश्न भी देखे –
- वह धीरे धीरे चलने लगा इस वाक्य में क्या विशेषण का भेद है?
- Sandhi के कितने भेद होते है?
- Dasvin रस का नाम क्या है?
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !