Maanav Adhikar Diwas Manaya Jata Hai
Maanav Adhikar Diwas Manaya Jata Hai – आज हम आपको मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है उसकी जानकारी देने जा रहे है।
मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है ?
मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा (यूडीएचआर) के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इसे 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अपनाया और घोषित किया गया था। यह मानवाधिकारों को संरक्षण और संवर्धन देने के लिए एक वैश्विक मापदंड है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत मानवाधिकार दिवस के उत्सव में दुनिया के विभिन्न हितधारकों के लिए आत्मविश्लेषण करने और अपने कार्यों और कर्तव्यों के लिए तत्पर रहने का अवसर देखता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे मानवाधिकारों के उल्लंघन का कारण न बनें।
मानवाधिकार दिवस को चिह्नित करने के लिए, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, भारत, 10 दिसंबर, 2021 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। भारत के राष्ट्रपति, श्री रामनाथ कोविंद, एनएचआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री अरुण मिश्रा, सदस्यों, जस्टिस श्री एम.एम. कुमार, श्रीमती ज्योतिका कालरा, डॉ. डी.एम. मुले, श्री राजीव जैन, महासचिव, श्री बिम्बाधर प्रधान, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, सांविधिक आयोग के सदस्य, एसएचआरसी, राजनयिक, नागरिक समाज एवं अन्यों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करेगें।
यूडीएचआर की अंतर्निहित भावना यह है कि सभी मनुष्य स्वतंत्र पैदा होते हैं और उन्हें जीवन, स्वतंत्रता और व्यक्ति की सुरक्षा, कानून के समक्ष समानता और कानून की समान सुरक्षा और विचार, विवेक, धर्म, राय और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है। मानवाधिकारों के संरक्षण को महत्व देने की यह भावना भारत के संविधान में भी अंतर्निहित है जिससे मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम (PHRA), 1993 को भी बल मिलता है।
यह प्रश्न भी देखे –
- नेताजी की प्रतिमा बनाने वाले का क्या नाम था?
- Sandhi के कितने भेद होते है?
- हिमालय की सबसे बड़ी चोटी कौन सी है?
- Dasvin रस का नाम क्या है?