सर्वनाम के कितने भेद होते हैं उदाहरण सहित ? – Sarvanaam Ke Kitne Bhed Hote Hain Udhaharan Sahit

Sarvanaam Ke Kitne Bhed Hote Hai Udhaharan Sahit

Sarvanaam Ke Kitne Bhed Hote Hai Udhaharan Sahit – आज हम आपको सर्वनाम के कितने भेद होते हैं उदाहरण सहित इसकी जानकारी देने जा रहे है

सर्वनाम के कितने भेद होते हैं उदाहरण सहित ?

सर्वनाम (Pronoun) वाक्य में नाम की जगह लेने वाला शब्द होता है। सर्वनाम के चार प्रकार होते हैं:
व्यक्ति वाचक सर्वनाम (Personal Pronouns): जैसे – मैं, तुम, वह, हम, आप, वे आदि। ये सर्वनाम वाक्य में व्यक्ति की जगह लेते हैं। जैसे – “मैं खुश हूँ।” यहां ‘मैं’ व्यक्ति वाचक सर्वनाम है।
सम्बन्धवाचक सर्वनाम (Relative Pronouns): जैसे – जो, जिसे, जिसका, जिसमें, जहाँ, जिधर आदि। ये सर्वनाम दो वाक्यों को जोड़ने के काम आते हैं जिनमें संबंध होता है। जैसे – “वह व्यक्ति जो आया था, अब नहीं है।” यहां ‘जो’ सम्बन्धवाचक सर्वनाम है।

संकेतवाचक सर्वनाम (Demonstrative Pronouns): जैसे – यह, वह, इस, उस, ये, वे आदि। ये सर्वनाम दिखाई गई चीजों को या स्थानों को नकारने के काम आते हैं। जैसे – “वह किताब मेरी है।” यहां ‘वह’ संकेतवाचक सर्वनाम है।

समानार्थक सर्वनाम (Indefinite Pronouns): जैसे – कोई, कुछ, हर कोई, कोई भी, कुछ भी, कुछ नहीं, सब कुछ आदि। ये सर्वनाम है।

यह प्रश्न भी देखे –

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *