Jaliawala Baag Hatyakaand Kab Hua Tha
Jaliawala Baag Hatyakaand Kab Hua Tha – आज हम आपको जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था जानकारी देने जा रहे है
जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था ?
जलियांवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल 1919 को ब्रिटिश सेना के सैनिकों द्वारा अमृतसर के जलियांवाला बाग में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के समर्थकों पर निर्मम फायरिंग के माध्यम से हुआ था।
इस घटना में कम से कम 1000 से अधिक भारतीयों की मौत हुई थी। इस घटना का कारण था कि जलियांवाला बाग में एक समूह लोग अमृतसर की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे। वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के खिलाफ ब्रिटिश सरकार की नई विधायिका के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। यह विधायिका उन्हें विरोध की नापाक कार्रवाई के आधार पर विशेष अदालतों में निर्णय देने की अनुमति देती थी।
ब्रिटिश सरकार के द्वारा जलियांवाला बाग में इस मृदुल प्रदर्शन का अंत करने के लिए सैनिकों की टीम भेजी गई थी। जब सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों से बात करने की कोशिश की तो वे समझाने में नाकाम रहे और स्नेहबंधु टारू सिंह और सायद हसन इमाम नाम के दो नेताओं ने समूह को विस्तारित किया
यह प्रश्न भी देखे –
- वह धीरे धीरे चलने लगा इस वाक्य में क्या विशेषण का भेद है?
- म्यूचुअल फंड क्या है ?
- गेहूं का समर्थन मूल्य क्या है ?
- किसी देश को संविधान की जरूरत क्यों पड़ती है ?
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !