Phoolon Ki Krishi Kya Kahlati Hai
Phoolon Ki Krishi Kya Kahlati Hai – आज हम आपको फूलों की कृषि क्या कहलाती है इसकी जानकारी देने जा रहे है
फूलों की कृषि क्या कहलाती है ?
फूलों की कृषि को फ्लोरीकल्चर (Floriculture) कहा जाता है। यह एक उच्च वाणिज्यिक मानक उत्पाद है जो दुनिया भर में फूलों के उत्पादन और विपणन से संबंधित होता है। फ्लोरीकल्चर से अनेक तरह के फूल उत्पादित होते हैं, जैसे कि गुलाब, जस्मीन, लिली, घेंवा, कमल, एलोवेरा, कैलाशों के फूल आदि। इन फूलों को अलग-अलग प्रकार की खेती करके उत्पादित किया जाता है और इन्हें फूलों के विभिन्न उपयोगों के लिए उत्पादित किया जाता है, जैसे कि फूलों का उपहार, दायरे, प्रसाद, शादी और उत्सवों के लिए आभूषण आदि।
यह प्रश्न भी देखे –
- वह धीरे धीरे चलने लगा इस वाक्य में क्या विशेषण का भेद है?
- Sandhi के कितने भेद होते है?
- Dasvin रस का नाम क्या है?
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !