Should This Bet Not Backfire On Kolkata Knight Riders ? These 3 Players Could Have Been A Better Captain Than Nitish Rana
Should This Bet Not Backfire On Kolkata Knight Riders ? These 3 Players Could Have Been A Better Captain Than Nitish Rana – आज हम आपको कोलकाता नाइट राइडर्स पर उल्टा ना पड़ जाए ये दांव – ? नीतीश राणा से बेहतर कप्तान हो सकते थे ये 3 प्लेयर इसकी जानकारी देने जा रहे है।
कोलकाता नाइट राइडर्स पर उल्टा ना पड़ जाए ये दांव – ? नीतीश राणा से बेहतर कप्तान हो सकते थे ये 3 प्लेयर ?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च को होने वाला है. मगर इससे ठीक पहले दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चोटिल श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नीतीश राणा को नया कप्तान घोषित कर दिया है।
श्रेयस जब तक नहीं आते, तब तक नीतीश ही कमान संभालते नजर आएंगे. मगर देखने वाली बात ये है कि केकेआर टीम में ऐसे भी कई खिलाड़ी मौजूद हैं, जो नीतीश राणा से बेहतर कप्तान हो सकते थे। मगर केकेआर टीम मैनेजमेंट ने नीतीश पर दांव खेला है. अब देखना होगा कि कहीं ये दांव टीम पर ही उल्टा ना पड़ जाए।
यह प्रश्न भी देखे –
- सिक्किम राज्य कब बना
- Parmanu Aprsar Sandhi Kab Hui
- Manavadhikar Diwas Kab Manya Jata Hai
- Satta Ki Sajhedari se Aap Kya Samajhte Hai
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !