Spam Call Kya Hai
Spam Call Kya Hai – आज हम आपको स्पैम कॉल क्या है इसकी जानकारी देने जा रहे है
स्पैम कॉल क्या है ?
स्पैम कॉल एक अवांछित विज्ञापन कॉल होता है जो आपको या आपके फोन पर अनचाहे रूप से आता है। इन कॉल में आमतौर पर कोई सामान बेचने की कोशिश करता है या फिर कोई अन्य सेवा या उत्पाद का विज्ञापन करता है। इन कॉलों में आमतौर पर धोखाधड़ी शामिल होती है और आपकी जानकारी चोरी की जा सकती है। इन कॉलों के माध्यम से वायरस, फिशिंग, मालवेयर और अन्य ऑनलाइन सुरक्षा संबंधी खतरे भी हो सकते हैं।
यह प्रश्न भी देखे –
- वह धीरे धीरे चलने लगा इस वाक्य में क्या विशेषण का भेद है?
- म्यूचुअल फंड क्या है ?
- गेहूं का समर्थन मूल्य क्या है ?
- किसी देश को संविधान की जरूरत क्यों पड़ती है ?
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !