Kaun Se UPI Bhugataan Par Interchange Fee Shulk Lagega ? Kya Aapako Laagat Vahan Karane Hogee
Kaun Se UPI Bhugataan Par Interchange Fee Shulk Lagega ? Kya Aapako Laagat Vahan Karane Hogee – आज हम आपको कौन से यूपीआई भुगतान पर इंटरचेंज शुल्क लगेगा? क्या आपको लागत वहन करनी होगी की इसकी जानकारी देने जा रहे है
कौन से यूपीआई भुगतान पर इंटरचेंज शुल्क लगेगा? क्या आपको लागत वहन करनी होगी ?
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया UPI (एनपीसीआई) ने सुझाव दिया है कि 1 अप्रैल, 2023 से प्रीपेड उपकरणों के माध्यम से किए गए यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) लेनदेन पर 1.1 प्रतिशत का इंटरचेंज शुल्क लगेगा। 24 मार्च, 2023 को एनपीसीआई के एक सर्कुलर के अनुसार, विशिष्ट व्यापारी श्रेणियों के लिए 2,000 रुपये से अधिक के व्यापारी भुगतान पर ही इंटरचेंज शुल्क लगाया जाएगा। हालांकि, लेनदेन की राशि 2,000 रुपये तक होने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।
यह प्रश्न भी देखे –
- सिक्किम राज्य कब बना
- Parmanu Aprsar Sandhi Kab Hui
- Manavadhikar Diwas Kab Manya Jata Hai
- Satta Ki Sajhedari se Aap Kya Samajhte Hai
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !