Kya Aap Kise Anadhikrt Cheez Se Apana Chaarj Lagaate Hain ? NPCI Ne Sarkyular Mei Kiya Ye Bada Elaan
Kya Aap Kise Anadhikrt Cheez Se Apana Chaarj Lagaate Hain ? NPCI Ne Sarkyular Mei Kiya Ye Bada Elaan – आज हम आपको क्या यूपीआई से पेमेंट करने पर लगेगा चार्ज? एनपीसीआई ने सर्कुलर में किया ये बड़ा एलान इसकी जानकारी देने जा रहे है
क्या यूपीआई से पेमेंट करने पर लगेगा चार्ज? एनपीसीआई ने सर्कुलर में किया ये बड़ा एलान ?
यूपीआई आने के बाद देश के भीतर डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति आई है। आज के समय एक छोटे दुकानदार से लेकर बड़ी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां यूपीआई नेटवर्क से जुड़ी हैं। बीते सालों में यूपीआई से होने वाली ट्रांजैक्शन में एक रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिली है।
आज के समय हम में से अधिकतर लोग यूपीआई के जरिए पेमेंट करना पसंद करते हैं। हालांकि, नए वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल से 2 हजार रुपये से अधिक की राशि के लिए यूपीआई पर पीपीआई का उपयोग करने से लेनदेन मूल्य का 1.1 प्रतिशत शुल्क के रूप में देना पड़ेगा। एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने यूपीआई से जुड़ा एक सर्कुलर निकाला है। इसमें यूपीआई से होने वाले मर्चेंट पेमेंट पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट यानी पीपीआई चार्ज लगाने की बात कही गई है।
यह प्रश्न भी देखे –
- सिक्किम राज्य कब बना
- Parmanu Aprsar Sandhi Kab Hui
- Manavadhikar Diwas Kab Manya Jata Hai
- Satta Ki Sajhedari se Aap Kya Samajhte Hai
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !