Phising Kya Hai
Phising Kya Hai – आज हम आपको फिशिंग क्या है इसकी जानकारी देने जा रहे है
फिशिंग क्या है ?
फिशिंग (Fishing) एक ऑनलाइन धोखाधड़ी की तकनीक है जिसमें ऑनलाइन यूजर्स से आपके गोपनीय जानकारी को प्राप्त करने के लिए खुदरा साइटों या अन्य ऑनलाइन संसाधनों पर हमला किया जाता है। फिशिंग के जरिए धोखाधड़ीकर्ता आपकी आईडी, पासवर्ड, खाते की जानकारी और अन्य संबंधित जानकारियों को हथिया सकते हैं।
फिशिंग के तरीकों में फैल्स इमेल (Phishing Email), फिशिंग साइट (Phishing Site) और सोशल इंजीनियरिंग (Social Engineering) शामिल होते हैं। फैल्स इमेल असली ईमेल से बहुत मिलता-जुलता होता है और धोखाधड़ीकर्ता का उद्देश्य यह होता है कि वह उपभोक्ता को उस ईमेल के माध्यम से फिशिंग साइट पर भेज दे। फिशिंग साइट असली वेबसाइट की तरह दिखती है, लेकिन यह उपभोक्ता के गोपनीय जानकारी को हमला करने के लिए बनाई गई होती है। सोशल इंजीनियरिंग में, धोखाधड़ीकर्ता उपभोक्ता के मन को फसाकर उससे गोपनीय जानकारी निकालता है।
यह प्रश्न भी देखे –
- वह धीरे धीरे चलने लगा इस वाक्य में क्या विशेषण का भेद है?
- Sandhi के कितने भेद होते है?
- Dasvin रस का नाम क्या है?
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !