Right To Health Bill Kya Hai
Right To Health Bill Kya Hai – आज हम आपको राइट टू हेल्थ बिल क्या है इसकी जानकारी देने जा रहे है
राइट टू हेल्थ बिल क्या है ?
राइट टू हेल्थ बिल (Right to Health Bill) एक विधेयक है जिसका मुख्य उद्देश्य समग्र स्वास्थ्य के अधिकार को संरक्षित करना है। इस विधेयक के द्वारा, समग्र स्वास्थ्य के अधिकार एक मौलिक मानव अधिकार होंगे जो हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने और उसकी सेहत को संरक्षित रखने का अधिकार देंगे।
इस विधेयक में समाज के सभी वर्गों को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने के लिए संबंधित सरकारी योजनाओं और अन्य संरचनाओं का बदलाव करने का प्रावधान होगा। इसके अलावा, समग्र स्वास्थ्य के अधिकार की संरक्षण के लिए संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच विस्तारित करने और उन्हें और सुलभ बनाने का प्रावधान होगा।
यह विधेयक सार्वजनिक आरोपों का सामना कर रहा है, क्योंकि इसे संवैधानिक तौर पर लागू किया जा सकता है। इस विधेयक को लागू करने के लिए संबंधित संसद की मंजूरी भी आवश्यक होगी।
यह प्रश्न भी देखे –
- वह धीरे धीरे चलने लगा इस वाक्य में क्या विशेषण का भेद है?
- Sandhi के कितने भेद होते है?
- Dasvin रस का नाम क्या है?
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !