Vayu Pradushan Kya Hai
Vayu Pradushan Kya Hai – आज हम आपको वायु प्रदूषण क्या है इसकी जानकारी देने जा रहे है
वायु प्रदूषण क्या है ?
वायु प्रदूषण एक ऐसी स्थिति है जहां वायु में मौजूद विषाणु, धुएं, धूल अथवा अन्य वायुमंडलीय पदार्थों के कारण वायु में उच्च मात्रा में निकास होती हैं। इससे वायु की गुणवत्ता कम हो जाती है जो स्वास्थ्य को बुरा प्रभाव डालती है।
वायु प्रदूषण के कुछ मुख्य कारणों में शामिल हैं: वाहनों और कारखानों से आता हुआ धुएं, वनों की कटाई और उसके बाद उसमें रखे हुए जंगली प्राणियों द्वारा उत्पन्न किए गए विषाणु, वैद्युत उत्पादन एवं उपयोग, एवं कृषि उपजों या उनकी बचत के दौरान उत्पन्न धुएं आदि।
वायु प्रदूषण के कारण लोगों में फुफ्फुसी रोग, ब्रोंकाइटिस, हृदय रोग, अस्थमा, कैंसर, एवं योगदान करने वाले अन्य समस्याओं के विकास का खतरा होता है। इसलिए वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए।
यह प्रश्न भी देखे –
- वह धीरे धीरे चलने लगा इस वाक्य में क्या विशेषण का भेद है?
- Sandhi के कितने भेद होते है?
- Dasvin रस का नाम क्या है?
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !