प्रेमचन्द केसे साहित्यकार हैं ? – Premachand Kese Sahityakaar Hai

Premachand Kese Sahityakaar Hai

Premachand Kese Sahityakaar Hai – आज हम आपको प्रेमचन्द केसे साहित्यकार हैं इसकी जानकारी देने जा रहे है

प्रेमचन्द केसे साहित्यकार हैं ?

प्रेमचंद भारतीय साहित्य के एक महान लेखक थे। उन्होंने हिंदी और उर्दू भाषाओं में लेखन किया था और उनकी कहानियाँ, उपन्यास और नाटक उनके समय के साथ ही आज भी लोकप्रिय हैं। प्रेमचंद ने समाज के मुद्दों पर अपनी रचनाओं के माध्यम से बड़े समाजिक संदेश दिए थे।

उनकी रचनाएं उन्होंने उस समय की समस्याओं, जैसे जाति, धर्म, राजनीति, स्वतंत्रता आंदोलन, स्त्री एवं शोषण जैसे मुद्दों पर आधारित थीं। कुछ प्रमुख रचनाएं हैं – “गोदान”, “गबन”, “निर्मला”, “करमभूमि”, “रंगमंच”, “इधर उधर” और “अखिल भारतीय स्वेच्छाचार नाटक”।

यह प्रश्न भी देखे –

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png