कथकली कहां का है ? – Kathakale Kahaan Ka Hai

  • Comments Off on कथकली कहां का है ? – Kathakale Kahaan Ka Hai
  • कथकली

Kathakale Kahaan Ka Hai

Kathakale Kahaan Ka Hai – आज हम आपको कथकली कहां का है उसकी जानकारी देने जा रहे है।

कथकली कहां का है ?

कथकली दुनिया भर में प्रषिदा नृत्य कला है, इस कला की खाश बात ये है की ये कला 300 वर्ष पुरानी है। यह महान नृत्य कला शैली केरल के तटों पर उद्भूत हुई कला है। इस कला में भक्ति, नाटकीयता, नृत्य, संगीत, वेशभूषा (कॉस्ट्यूम) और श्रृंगार (मेक-अप) के समन्वय से दर्शकों के लिए एक दैवी अनुभव का सृजन होता है। कथकली में आपको अतीत की कहानियां सुनाते है खासकर भारतीय महाकाव्यों की और अपने प्रदर्शन की बारीकीयों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती है। इसमें होठों का हर कंपन, आंखों की भंगिमाएं या उंगलियों की मदद से बनाई गई मुद्राएं बहुत महत्वपूर्ण होती हैं।

यह प्रश्न भी देखे –

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !