Charamenaar Kahan Sthit Hai
Charamenaar Kahan Sthit Hai – आज हम आपको चारमीनार कहां स्थित है उसकी जानकारी देने जा रहे है।
चारमीनार कहां स्थित है ?
चारमीनार भारत के हैदराबाद में तेलंगाना में स्थित एक स्मारक और मस्जिद है। यह चारमीनार 1591 में बनया गया था। चारमीनार को कुतुब शाही वंश के पांचवें शासक मोहम्मद कुली कुतुब शाह ने करवाया था, कुतुब शाही वंश के बाद असफ जाही निज़ाम के समय में भी हैदराबाद राजधानी रहा था। इतिहासकार बताते हैं कि हैदराबाद शहर के ले आउट की शुरुआत चारमीनार से ही हुई है।
यह प्रश्न भी देखे –
- Yaayaam Se Shaareerik Loch Kaise Badhati Hai
- Sansad Ke Nichle Sadan Ko Kya Kehte Hai
- Unt Ko Marusthal Ka Jahaj Kyu Kaha Jata Hai
- Cabinet mission kya hai
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !