Yojana Aayog Ka Gathan Kab Hua
Yojana Aayog Ka Gathan Kab Hua – आज हम आपको योजना आयोग का गठन कब हुआ उसकी जानकारी देने जा रहे है।
योजना आयोग का गठन कब हुआ ?
योजना आयोग को Planning Commission के नाम से भी जाना जाता है। इसका गठन 15 March 1950, New Delhi में हुआ था। इस गठन का अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री को मनाया जाता है। आजादी के बाद, नेहरू ने 1950 में आर्थिक नीतियां बनाने और कल्याणकारी राज्य लाने के लिए योजना आयोग की स्थापना की थी। लेकिन 3 अगस्त 2014 को योजना आयोग खत्म कर दिया गया और इसके जगह पर नीति आयोग का गठन हुआ।
यह प्रश्न भी देखे –
- Yaayaam Se Shaareerik Loch Kaise Badhati Hai
- Sansad Ke Nichle Sadan Ko Kya Kehte Hai
- Unt Ko Marusthal Ka Jahaj Kyu Kaha Jata Hai
- Cabinet mission kya hai
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !