G7 सम्मेलन में भारत पीएम मोदी ने क्या कहा ? – G7 Sammelan Mei Bharat Peem Mode Ne Kya Kaha

  • Comments Off on G7 सम्मेलन में भारत पीएम मोदी ने क्या कहा ? – G7 Sammelan Mei Bharat Peem Mode Ne Kya Kaha
  • Sammelan Mei Bharat Peem

G7 Sammelan Mei Bharat Peem Mode Ne Kya Kaha

G7 Sammelan Mei Bharat Peem Mode Ne Kya Kaha – आज हम आपको G7 सम्मेलन में भारत पीएम मोदी ने क्या कहा उसकी जानकारी देने जा रहे है।

G7 सम्मेलन में भारत पीएम मोदी ने क्या कहा ?

G7 सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया था। उन्होंने अपने भाषण में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा विकसित किए गए ‘Covax’ आधारित वैक्सीन नीति की सराहना की और इससे जुड़े विषयों पर बातचीत की।

उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि “भारत ने कोवैक्स में अपना समर्थन दिया है और वैक्सीन के निर्माण, वितरण और उपयोग में एक सकारात्मक भूमिका निभा रहा है।”

वह भी बताया कि भारत ने वैक्सीन उत्पादन को बढ़ाने के लिए बहुत समय से काम किया है और अब भारत दुनिया के अन्य देशों को वैक्सीन प्रदान कर रहा है।

उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा अनुमोदित वैक्सीनों के लिए सभी देशों के लिए समान रूप से पहुंचने की आवश्यकता पर जोर दिया और उन्होंने इस बात का भी आग्रह किया कि वैक्सीनों के प्रयोग में आर्थिक विभेद नहीं होना चाहिए।

यह प्रश्न भी देखे –

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !