Business Idea – घर से शुरू होने वाले 3 जबरदस्त बिज़नेस ! इतने इन्वेस्टमेंट से करे शुरू

Business Idea

Business Idea, Low Budget Business Idea, Low Investment Business Idea,

Business Idea – पिछले कई दिनों से हमने आपको बिज़नेस की जानकारी नहीं दी है, और इस वजह से कई लोग हमसे बिज़नेस आईडिया की रिकवेस्ट कर रहे है। तो आपकी रिकवेस्ट को देखते हुए आज हम आपके लिये 3 जबरदस्त बिज़नेस आईडिया (Business Idea) लेकर आये है, जिसे आप घर से और काफी कम Investment में शुरू कर सकते है। तो आइये जानते है इन Business के बारे में।

1) Bartan Wash Scrub Business –

बर्तन धुलने वाला स्क्रबर यह एक ऐसा डेली यूज में आने वाला प्रोडक्ट है, जिसकी हर घर में जरुरत होती है। और क्या आपको पता है आप घर से इसे बना कर काफी अच्छी कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस को आप मात्र 15000 रूपये में शुरू कर सकते है। 15000 में आपको मशीन, रॉ मटेरियल, पैकिंग मटेरियल आदि दिया जाएगा। यह बिज़नेस कैसे शुरू करना है, जानने के लिये इस पोस्ट में निचे दिया वीडियो देखे।

यह भी पढ़े – आपके पास ये स्किल्स है तो शुरू कर दे ये बिज़नेस ! 7-8 घंटे की कमाई हजारो में !

2) Sandal-Making Business

जो दूसरा बिज़नेस है वह है सैंडल बनाने का बिज़नेस। इस बिज़नेस को भी आप घर से शुरू कर सकते है। सैंडल बनाना इतना आसान है की कोई भी व्यक्ति मशीन की सहायता से आसानी से इसे बना सकता है। एक सैंडल बनाने की लागत 70 रूपये के लगभग आती है,, जिसे मार्किट में आप 100 रूपये से लेकर 150 तक में बेच सकते है और लागत से डबल मुनाफा कमा सकते है। इस बिज़नेस को आप 50,000 रूपये में शुरू कर सकते है। बिज़नेस कैसे करना है, जानने के लिये निचे दिया Video देखे।

3) Noodles Making Business –

इस बिज़नेस में आप एक मशीन से 3 तरह के फ़ूड आइटम बना सकते है, Noodles बनाने के लिये काफी महंगी मशीन की जरुरत होती है। लेकिन आज हम आपको जिस मशीन के बारे में बतायेंगे उसकी कीमत मात्र 50000 के लगभग है। और इस मशीन से आप 3 तरह के प्रोडक्ट बना सकते है। Noodles Making Business में बिजली की भी जरुरत होती है, लेकिन बिजली बहुत ज्यादा नहीं लगती है। मशीन को आप घर की बिजली से भी चला सकते है। ऊपर बताये गये 3 बिज़नेस की जानकारी आप निचे दिए Video में देख सकते है।

यह भी पढ़े – घर पर ही खोल सकते है Book (कॉपी) बनाने की फैक्टरी ! कमाई दिन की हजारो में

ऐसे शुरू करे ये बिज़नेस (Business) –

अभी तक आपने इन बिज़नेस के बारे में बेसिक सी जानकारी देखी होंगी। तो अब अगर आप इनमे से कोई बिज़नेस को करने में इंट्रेस्टेड है, तो ऐसे में आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में इन तीनो बिज़नेस के बारे में Live Demo के साथ जानकारी दी है।

यह भी पढ़े – एक मशीन और 20 तरह के बिज़नेस, गर्म करो, बेचो और कमाओ घर से लाखो रुपए महीना

careerbhaskar

करियर भास्कर हिंदी ब्लॉग/वेबसाइट है। इस वेबसाइट में आपको Useful Info, Jobs, Yojna, Earn Money, और Apps और Portal की Update मिलती है ! Note :- careerbhaskar.com का किसी भी दूसरी संस्था या वेबसाइट से कोई सम्बन्ध नहीं है !