[Aadhaar Caller Status]कॉल करने वाले का दिखेंगा असली नाम !
TRAI लांच करने वाला है, नया एप्प !दिनों दिन कई तरह के फ्रॉड हो रहे है तो इसी को देखते हुए TRAI अपना एक नया एप्प लांच करने वाला है।
कॉल लगाने वाले का असली नाम बतायेंगा यह एप्प !इस नये Caller एप्प के जरिये आप पता कर सकेंगे। की आपको जिस नंबर से कॉल आया है वह सिम किस के Aadhaar Card पर उठी है। और कॉल करने वाले का असली नाम क्या है।
कॉलर एप्प में पता नहीं चलता कॉल करने वाले का असली नाम !जो लोग जिस नाम से जो नंबर सेव करते है, वही नाम कॉलर एप्प बताता है। इसलिए कई बार कॉलर एप्प कॉल करने वाले की सही जानकारी नहीं बता पाता है!
बढ़ते फ्रॉड को रोकने में मदद करेंगा यह एप्प !इस एप्प से कॉल लगाने वाले की असली आइडेंटिटी कॉल रिसीव करने वाले को पता चल जाएँगी, जिससे फ्रॉड होने की सम्भावना कम होंगी।