Mobile Accessories Business Idea – मात्र 3 हजार से शुरू करे यह बिज़नेस ! होंगी लागत से 2-3 गुना कमाई !
आज मार्केट में कई सारी चीजे जैसे चार्जर, ईयरफ़ोन, Bluetooth, लाइटिंग स्पीकर, मोबाइल स्टैंड, कार्ड रीडर, साउंडबार स्पीकर आदि आ गए है, और मार्किट में इन चीजों की बहुत ज्यादा डिमांड है।
आज हर किसी के मोबाइल होता है और मोबाइल के साथ साथ उसके एक्सेसरीज की भी जरुरत पड़ती है। आइये देखते है कैसे आप इसे कमाई का जरिया बना सकते है।
इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको यह जानना होआ की मार्केट में अभी क्या Trend में है। और Quantity में सामान न ख़रीदे बल्कि अलग अलग Categories के सामान ले
इस बिज़नेस में आपको 2-3 गुना मार्जिन मिल जाता है। यदि आप कोई सामान 12 रूपये में खरीदते है, तो इसे आप 50 रूपये तक में बेच सकते है।
आप इस बिज़नेस को किसी पब्लिक एरिया में छोटी दूकान या कोई स्टाल लगाकर के भी शुरू कर सकते है। यह एक ऐसा बिज़नेस है जो आप पार्ट टाइम / फुल टाइम भी कर सकते है।
यदि आप जानना चाहते है इस बिज़नेस को कैसे पूरी तरह से सेटअप करे तो आप निचे दिया गया वीडियो देख सकते है।