French Fries Business Idea – थोड़े से इन्वेस्टमेंट से करे फ्रेंच फ्राइज का यह बिज़नेस ! कई लोग कमा रहे इससे हजारो रूपये !

स्ट्रीट फूफ तो सभी को पसंद आता है और ये बहुत डिमांडिंग बिज़नेस भी है। आप भी इस काम बजट बिज़नेस को शुरू कर सकते हैऔर कई लोगो की तरह हज़ारो रूपये कमा सकते है। 

एक ऐसा ही बिज़नेस है फ्रेंच फ्राइज (French fries) का। इसके लिए बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं है। French fries आलू के लम्बे पतले पीस होते है, जिन्हे तेल में फ्राई करना पड़ता है, और बाद में कई तरह के मसाले मिलाना पड़ता है।

फ्रेंच फ्राइज बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है इसे आप अपने हिसाब से नया स्वाद भी दे सकते है और घर पर भी बना सकते है। 

French Fries एक evergreen फ़ूड है जिसे लोग हर मौसम में खाना पसंद करते है।  ये बनाने में भी आसान होते है और बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। 

इसे बनाने के लिये आलू, तेल, कॉर्न पाउडर, मसाले, क्रीम, सॉस, और फ्रेंच फ्राइज बनाने की कटर मशीन, और तलने के सामान की जरुरत होती है। और इनकी लगत बहुत काम होती है। 

ये एक Flexible बिज़नेस है जिसे आप कीड़ी छोटी दूकान या ठेले पर शुरू कर सकते है। इसकी लगत आपको 30 हज़ार से लेकर 1 लाख तक आ सकती है  आपके एरिया और जरुरत के हिसाब से।  

इस बिज़नेस को कई लोग कर के बहुत अच्छी इनकम कर रहे है। Business कैसा शुरू करना है जानने के लिये क्लिक करे !