Business Idea – सरकार दे रही है 2.5 लाख की सब्सिडी ! गांव से है तो आज ही शुरू करे यह बिज़नेस, अच्छी होगी कमाई
आपके लिये "पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग" की तरफ से एक बहुत ही अच्छी खबर है।इसमें ग्रामीण क्षेत्र के कृषको एवं बेरोजगार युवक-युवतियो को Business करने का मौका दे रही है।
शुरू करे दुधारू मवेशियों का डेयरी बिज़नेस –सरकार की 2.5 लाख की सब्सिडी, दुधारू मवेशियों का डेयरी बिज़नेस के लिए दे रही है। यह Subsidy सिर्फ डेरी बिज़नेस के लिए है
सरकार द्वारा चलाई जाने वाली “समग्र गव्य विकास योजना” के अन्तगर्गत आने वाले निवासी इसके लिये आवेदन कर सकते है। इसी के साथ आवेदन करने वाले के पास निचे दी योग्यता भी होनी चाहिये।
कौन ले सकते है योजना के लाभ - 1). उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 2). किसान, बेरोजगार युवक एवं युवतिया आवेदन कर सकते है। 3). आवेदक की दुधारी डेयरी इकाई स्थापित करने में रुचि होनी चाहिए।
तो अगर आप इस Business को करना चाहते है, और इसके लिये सरकार से सब्सिडी पाना चाहते है तो ऐसे में आप सरकार की इस योजन का लाभ और सब्सिडी पाने के लिये रजिस्ट्रेशन कर सकते है।