Income Certificate – ऐसे बनाये घर बैठे आय प्रमाण पत्र ! मोबाइल से ही कर सकते है अप्लाई

क्या आपका Income Certificate पुराना हो गया है, या आप  Income Certificate बनवाना चाहते है वो भी घर बैठे। आइये जानते है कैसे ?

सरकार ने सभी नागरिको को Online सर्विस देने के लिए e-District पोर्टल की शुरुआत की है। अब नागरिक अपना या दूसरो का Income Certificate e-District पोर्टल से बना सकते है। 

इनकम सर्टिफिकेट न होने के कारण कई काम रुख जाते है जैसे की लोन या स्कालरशिप के कार्य , ऐसे में Income Certificate होना बहुत आवश्यक हो जाता है। 

अगर हम मार्किट में Income Certificate बनवाने जाते है तोह हमारे से 50 रूपये से लेकर 150 रूपये या इससे भी कई ज्यादा चार्ज ले लिए जाते है। 

परन्तु अगर यही प्रमाण पत्र हम खुद से ऑनलाइन सरकारी पोर्टल e-District से बनाएंगे तो यह हम सिर्फ 15 रूपये में बना सकते है।

यदि आप भी सरकारी पोर्टल e-District पर इनकम सर्टिफिकेट बनाना चाहते है। तो निचे दी लिंक पर क्लिक कर के बना सकते है।