आज आप जानेंगे की कैसे आप Jio के साथ अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। और कैसे मोबाइल पर काम कर के हजारो रूपये कमा सकते है।
जिओ (Jio) के जरिये आप Jio Pos Lite एप्प Business शुरू कर सके है । आप इस App से Jio के साथ अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। तो चलिये देखते है, इन App की सहायता से आप किस तरीके का बिज़नेस शुरू कर सकते है।
Jio Pos Lite App से जुड़कर आप Recharge, Jio New Sim Activation, Jio Fiber Lead Capture, Sim Home Delivery, Device Solutions आदि सर्विस दे सकते है। और ये सभी काम ऐसे, जो मोबाइल पर किये जा सकते है।
Jio पार्टनर बनने के लिये आपके पास Jio Sim होना चाहिये साथ ही एक अच्छी कंडीशन का स्मार्टफोन होना चाहिये। इसके अलावा आपके पास Aadhaar Card, पैन कार्ड और Bank Account नंबर होना चाहिये।
यह बिज़नेस कमीशन पर होता है, अगर आप रिचार्ज करते है तो आपको 4% तक का कमीशन मिलेगा और अगर New Sim Activation की तो अगर आप 1 सिम एक्टिव या पोर्ट करते है, तो आपको 150 रूपये तक कमीशन मिल जाता है।
JioPOS Lite का पार्टनर आप खुद से ही बन सकते है। आवेदन करने की Step by Step प्रोसेस आप निचे दिए वीडियो से देख सकते है।