SBI दे रही गरीब बच्चो को पढ़ाई के लिये 15,000 रुपये !
आपके घर में भी बच्चे है और आप गरीब है। तो आपके लिये स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की तरफ से एक आवश्यक जानकारी है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा कक्षा 6वी से लेकर तो 12वी तक के स्टूडेंट को उनकी पढ़ाई के लिये 15 हज़ार तक की छात्रवृत्ति (स्कालरशिप) प्रदान कर रही है। यह Scholarship का नाम SBI Asha Scholarship Program 2022 है।
कौन कर सकते है आवेदन ?1). कक्षा 6वी से 12वी तक के छात्र होना चाहिये हैं। 2). आवेदक ने पिछले शैक्षणिक वर्ष में कम से कम 75% अंक प्राप्त किये हो ।3). आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से 3 लाख से कम होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिये ये डॉक्यूमेंट की होंगी जरुरत – मार्कशीट, आधार कार्ड, वर्तमान वर्ष प्रवेश प्रमाण , शुल्क रसीद,आवेदक का बैंक खाता, आय प्रमाण, आवेदक का फोटो।