अगर आपके पास कोई खाली Property है, तो आप Airbnb से जुड़कर पार्ट टाइम बिज़नेस करके अच्छी कमाई कर सकते है | Airbnb से आप मोबाइल से ही जुड़कर काम कर सकते है।
एक ऑनलाइन Room/Hotel बुकिंग प्लेटफार्म है, जिसपर आप अपनी प्रॉपर्टी को लिस्ट करके उसे दूसरो को किराये पर दे सकते है | जब कोई भी Airbnb से आपकी प्रॉपर्टी की बुकिंग करता है तो इससे आपकी कमाई होती हैं।
Airbnb पर जो प्रॉपर्टी लिस्ट होती है, उस पर प्रॉपर्टी के Owner को नाईट के हिसाब से पैसे मिलते है। 1 नाईट के कितने रूपये मिलते है ये प्रॉपर्टी पर निर्भर होता है।